March 2009 में मैंने Google AdSense को इस्तमाल करना शुरू किया था. उसके बाद यह मेरे blog के लिए monetization तकनीक बन गया. पहले पांच साल के अंदर मैंने AdSense से करीब 2.2 million INR (22 लाख रूपये ) कमाए। साथ ही साथ मैंने ये भी realize किया की हम कितना भी AdSense से मिलते जुलते advertisement प्रोग्राम के बारे में बात करें पर AdSense एक बहुत ही बढ़िया और पर्याप्त pay network है.

मैंने पिछले post के माध्यम से Google Adsense account कैसे बनाये hindi bloggers के लिए को share कर चूका हूँ. और मैं ये भी बता चुका हूँ की Adsense बहुत ही strict है अपने TOS (नियम और शर्तें) के लिए.
आप कुछ बातों का ख्याल रखें जिससे Adsense policies का उल्लंघन न हो. हम सब जानते है Adsense Account approval पाना आसान काम नहीं है और हमें बहुत सी चीजों का ध्यान भी रखना पड़ता है जिससे हमारा Adsense Account active बना रहें.
Recently, मुझे Adsense team की ओर से email मिला जिसमे लिखा था “Adsense serving has been disabled on one of my site” और मैंने realize किया की यह सही समय है इस पोस्ट को लिखने का and नये Adsense publishers को AdSense policies के बारे में अवगत कराने का और उन्हें बताने का की वे कुछ चीजों को avoid करें जिससे उनका account ban न हो.
नीचे मैंने कुछ simple गलतियों के बारे में बताया है जिसे आप या Adsense publisher करने से बचें जिससे आप का account ban नहीं होगा .
Adsense TOS को समझें और Adsense Policies का उल्लंघन न करें
अमान्य क्लिक (Invalid Clicks)
यह बहुत की महत्वपूर्ण कारण है जिसके कारण maximum Adsense account को danger zone में रखा जाता है .बहुत से Adsense publisher जो शुरवाती होते है वो अपने friends को बोल देते है की वो Ads को अपने computer या कोई different I.P वाले computer के द्वारा click करें.
अगर Adsense team को इस activity के बारे में पता चलता है तो Adsense team उस account को disable कर देती है |
Adsense का इस्तमाल unsupported language ब्लॉग पर करना
Google सभी languages को support नहीं करता. अपने Adsense program में ,यदि आप के पास Approved Adsense account है and आप अपने Ads को उन website पर लगा दिए है जो language Adsense TOS में नहीं दिया गया है तो आप का account block हो सकता है.
Especially,अगर आप कोई multi-lingual तकनीक use कर रहे है and ads भी लगा रखें है तो यह गूगल policies का उल्लंघन माना जायेगा. इसी कारण मैंने Global Translator plugin को अपने ब्लॉग से हटाया था.
यंहा से आप Adsense supported language की लिस्ट देख सकते है .
Note: Google Adsense ने अब Maximum Adsense unit policy हटा दी है. यह अब applicable नहीं हैं.
Sending ads on Email:
बहुत से publisher Adsense Ads को email के द्वारा भेजना शुरू कर देते है and कभी-कभी यह मेल viral हो जाता है तो ये भी Google program policies के खिलाफ है.
Advertisement label:
बहुत से publishers, readers को ads click करने के लिए आकर्षित करने के trick use करते रहते है जैसे क्लिक करें और देखें हॉट babe ,या प्रोत्साहित करने के लिए क्लिक करें ,प्रोत्साहित करें.
या कई publisher pop up ads लगा लेते है जिसे दर्शक को न चाहते हुए भी क्लिक करना पड़ जाता है ये भी Adsense के policies का उल्लंघन है.
Competitive contextual advertisement:
आप sure कर लें की आप कहीं Adsense के साथ other advertisement program use तो नहीं कर रहे. हालाँकि आप adsense के साथ और भी ads नेटवर्क use कर सकते है but ये ध्यान रखें वे नेटवर्क भी Adsense TOS का पालन करते हों.ये कुछ ads नेटवर्क है जो AdSense के साथ use कर चूका हूँ Viglink.
Altering the Adsense code: